न्यायालय पर हावी रहा कोरोना का कोप
-केवल अर्जेंट वर्क ही हुआ न्यायालयों में
![]() | |
| न्यायालय परिसर में पसरा सन्नाटा |
हाथरस। कोरोना के कोप के चलते बुधवार को दूसरे दिन भी न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। मात्र अर्जेंट न्यायिक कार्य को छोड़ कर न्यायालयों में प्रवेश भी वर्जित रहा। अधिवक्ताओं ने ही न्यायालयों में पहुंचकर आवश्यक वर्क किया और पूरे दिन न्यायालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।
विदित हो कि कोरोना के कोप के चलते हाईकोर्ट
प्रशासन ने मंगलवार को सख्त निर्देश जारी किए थे
कि जिला एवं सत्र न्यायालयों पर मंगलवार 16 से 21
मार्च तक आवश्यक कार्यों को ही प्रमुखता दी जाए। जबकि
स्वच्छता और सफाई के लिए खासतौर पर ध्यान रखा जाए।
इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सीएमओ/सीएमएस की मदद से न्यायालय में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैचिंग जांच होनी चाहिए। जिसके चलते बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी कोर्टों में और कार्यालयों में सतर्कता वरती गई। जबकि बार की ओर से जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सारस्वत के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला जज से मुलाकात की थी।
तयशुदा कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी न्यायालयों में केवल अर्जेंट कार्य की ही सुनवाई की गई। जबकि जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए न्यायिक कर्मचारियों को आवश्यक जानकारी मुहैया कराई।

Comments
Post a Comment