मुख्य बाजारों में पालन, आउट ऐरिया में हल्के में लिए लाॅकडाउन
-डीएम, एसपी ने कस्बों में पहुंचकर की प्रशासन के सहयोग की अपील
-कोतवाली निरीक्षक ने सादाबाद गेट पर हिदायत देकर कराया बाजार बंद
![]() |
| मुरसान के एक बाजार में डीएम प्रवीण कुमार लक्षयकार व एसपी गौरव बंसवाल पुलिस बल के साथ |
हाथरस। भले ही प्रशासन के तेवर सख्त रहे और व्यवहार सोफ्ट मूड़ में रहा, लेकिन कुछ को छोड़कर ज्यादातर जनता ने लाॅकडउन को गंभीता से लिया। सही है ! मगर सच है कि जो ‘‘कुछ’’ में आते हैं वह सारी व्यवस्थाओं पर पानी फेर रहे हैं। इस सत्य से मुंह नहीं छिपाया जा सकता। इसके लिए प्रशासन ने अपने तेवर और सख्त कर दिए हैं। अब बृहस्पतिवार को केवल सुबह 7 से 11 बजे तक ही बाजार की आवश्यक दुकानें खुलेंगी। जबकि शाम को बाजार नहीं खुलेगा।
विदित हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने पूरे देश को 21 दिन के लाॅकडाउन की बुधवार 24 मार्च को घोषणा की थी। जिसके चलते ब्रज की द्वार देहरी में निकलने वाली 41 वर्ष पुरानी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की शोभायात्रा भी स्थगित कर दी गई और पूरी तरह से बाजार बंद नजर आए, लेकिन जो कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं। वह आज भी इसके प्रति संजीदा नजर नहीं आए। खासकर पूरे दिन युवा दुपहिया

वाहनों पर घूमते नजर आए। बतादें कि की प्रशासन की ओर से चिकित्सा, सुरक्षा, विद्युत आदि आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी को पूरी तरह से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन बुधवार को ज्यादातर लोगों ने प्रशासन की इसमें मदद की, लेकिन कुछ लोग तो इसके प्रति पूरी तरह बेपरवाह दिखाई दिए। हालांकि डीएम प्रवीण कुमार लक्षयकार व एसपी गौरव बंसवाल ने स्वयं बुधवार को भी नगर व कस्बों में भ्रमण कर लोगों से सहयोग की अपील की। जबकि सभी थानाध्यक्षों ने भी गाड़ियों से एलाउंसमेंट कर सहयोगी की अपील की।

बताते हैं, प्रशासन की ओर से अब शाम को दो घंटे खुलने वाले समय को खत्म कर दिया है। अब केवल सुबह 7 से 11 आवश्यक दुकानें खुलेंगी। जबकि शाम को 5 से 7 बाजार खुलने के आदेश से अब खत्म कर दिए हैं। मुख्य-मुख्य बाजारों को अगर छोड़ दें तो शहर से सटे इलाकों में लोग
लाॅकडाउन का गंभीता से पालन नहीं कर रहे हैं। हाथरस में थाना हाथरस गेट प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने ऐसे ही कुछ क्षेत्रों में व कोतवाली निरीक्षक ऐके सिंह ने सादाबाद गेट, जामा मस्जिद चैराहा आदि में खुद पहुंचकर दुकानें बंद कराई। साथ ही बृहस्पतिवार को बाजार बंदी के सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।

Comments
Post a Comment