तीसरी स्टेज हो सकती है खतरनाक,
जाने क्या है कोरोना की प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्टेज
-नादानी न बरतें, आपकी और अपनों की सुरक्षा के लिए पढ़ें और पढ़ाएं
-सर्वोत्तम उपाय घर पर ही रुकें न निकलें और न किसी को निकलने दें
हाथरस। यह तो सभी को पता है कि नोवल कोराना वायरस एक भयंकर जानलेवा वायरस है। इसको लेकर यूपी के अलीगढ़ व आगरा सहित 15 जिलों को लाॅकडाउन किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री जी ने अब पूरे प्रदेश में 25 से 27 मार्च 2020 तक लाॅकडउन की घोषणा की है। क्योंकि इस भयंकर वायरस से निजात पाने का बस लाॅकडाउन ही एक मात्र निदान है। यह वायरस खासकर विदेश से आए लोगों से फेल रहा है। चिंता का विषय है कि हाथरस भी इससे अछूता नहीं है क्योंकि यहां पर भी कहीं न कहीं किसी न किसी तरह से लोग आगरा-अलीगढ़ के संपर्क में हैं। किसी भी तरह की लापरवाही लोगों की जानके लिए सबब बन सकती है।
बेहद सतर्कता ही इससे बचाव का प्रथम उपचार हैः-
अगर कोई भी व्यक्ति पाॅजीटिव पाया जाता है तो उसको तत्काल आईसोलेशन वार्ड में सिफ्ट कर दिया जाए।
यहां पर ही प्रथम स्टेज में ही नोवल कोरोना वायरस परास्त हो जाएगा। लेकिन फिर भी कुछ नादान लोगों द्वारा दूसरे स्टेज में इसको पहुंचादेते हैं तो मामला हो जाता है खतरनाक।
![]() |
| आप सभी से निवेदन घरों में ही रहें बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें और लगातार हर घंटे हाथ धोते रहेें |
प्रथम स्टेज: अगर कोई व्यक्ति विदेश से लौटता है और वह नोवल कोरोना से पाॅजीटिव है, लेकिन एयरपोर्ट पर वह पकड़ में नहीं आता है, लेकिन फिर भी वह आईसोलेटड रहता है (मसलन 14 दिन तक एक ही कमरे में बंद,
परिवार वालों से भी बिलकुल अलग) तो प्रथम स्टेज खत्म हो जाती है।
द्वितीय स्टेज: अगर कोई व्यक्ति विदेश से लौटता है। एयरपोर्ट पर वह पकड़ में नहीं आता है, लेकिन वह नोवल कोरोना वायरस की चपेट में है और वह आईसोलेटड नहीं रहता है तो वह अपनी चपेट में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना का मरीज बना देगा।
तृतीय स्टेज: जो व्यक्ति विेदेश से आता है और वह आइसोलेटेड न रहकर लोगों के संपर्क में रहता है और अगर वह व्यक्ति जिस-जिस व्यक्ति के संपर्क में आता है वह व्यक्ति भी नादानी में कोरोना को अन्य लोगों में पहुंचा देते हैं और यह बड़ी ही भीषण समस्या है बन जाती है और न जाने कितनों की मौत कुछ नादानों की बजह से हो जाती है।
क्या है हाथरस की स्थितिः- बड़े वेपरवाह और लापरवाह हैं यहां के लोग। थोड़ी सी नादानी में हालात बिगड़ सकते हैं।


Comments
Post a Comment