सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना डालने वाले, आगे बढ़ाने और एडमिन के खिलाफ भी सख्त धाराओं में रिपोर्ट
![]() | |
| एसपी गौरव बंसवाल |
यह कहना है पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल का। उन्होंने जिले की
जनता से जागरूकता के साथ इस गठिन वक्त में देश और समाज के लिए अपने योगदान की मांग की है। उनका कहना है कि आप जल्दबाजी में कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर डालते हैं और उससे कोई गलत संदेश जाता है तो लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलती है। इसलिए आप अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। सरकार की ओर से अभी 21 दिन का लाॅकडाउन का आदेश है और यह आदेश आपके खुद की सुरक्षा के लिए है। इसलिए पुलिस और प्रशासन के कार्य में सहयोग करें। अन्यथा आपके द्वारा कोई भी नादानी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जएगा। भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले, उसको बागे बढ़ाने वाले और गु्रप के एडमीन सभी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामले दर्ज कर उनके खिलाफ गंभीता से एक्सन लिया जाएगा।
Comments
Post a Comment