क्या आप जानते हैं ?????
आप वायरस बम बनने जा रहे हैं
हाथरस। जो व्यक्ति अपने घर से बाहर रोड़ पर घुम रहा है वह व्यक्ति कुछ ही देर में कोरोना वायरस से ग्रस्त होकर स्वयं कोरोना वायरस बम के रूप में तैयार हो जाएगा और फिर वह व्यक्ति अपने घर में जायेगा तो सबसे पहले अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों, भाई, बहन व परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस बम में बदल कर उन्हें मरने के लिए मजबूर कर देगा।
🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮
फिर वह व्यक्ति विशेष व उसके परिवार वाले सब मिलकर
अपने आसपास मोहल्ले वालों यार दोस्तों अड़ोस-पड़ोस वालों को भी कोरोना वायरस बम में बदल कर उन्हें भी मरने के लिए मजबूर कर देगा।
😱😱😱😱😱😱😱😱
फिर वह व्यक्ति विशेष , उसके परिवार वाले, मोहल्ले वाले सभी मिलकर अपने गांव, कस्बे, शहर में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस बम में बदल कर मरने के लिए मजबूर कर देंगे।
😟😟😟😟😟😟😟😟
फिर वह व्यक्ति विशेष व उसके परिवार वाले, मोहल्ले वाले गांव कस्बे शहर वाले सब मिलकर अपने राज्य व देश के रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस बम में बदल कर सभी को मरने के लिए मजबूर कर देंगे।
वक्त है संभलिए
कोरोनावायरस का साधारण सा गणित है। क्या इतना भी समझ में नहीं आता है।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने इसीलिए २१ दिन तक अपने घर में ही रहने के आदेश दिए हैं कि आप, आपके परिवार वाले, मोहल्ले वाले, शहर वाले, गांव, कस्बे, शहर राज्य व देश के नागरिक सभी सुरक्षित रहे, जिन्दा रहे।
👌👌👌👌👌👌👌👌
आप सभी से निवेदन है कि प्रधानमंत्री महोदय के आदेश की देश के 134 करोड़ नागरिकों के साथ-साथ आप भी पूर्ण पालना करें ।
कृपया आप कोरोनावायरस बम् ना तो स्वयं बनें और ना ही किसी अन्य को कोरोनावायरस बम् बनाने में भागीदार बनें।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदन, आग्रह
प्रधानमंत्री महोदय के आदेश की पूर्ण पालना करें और २१ दिन तक अपने घर के बाहर एक कदम भी नहीं रखें।
👍👍👍👍👍👍👍👍
आपका यह सहयोग देश के नागरिकों और मानव जाति के लिए और आने वाली भावी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा।
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
मोदी जी के अभियान में शामिल होकर
घर में रहो, घर बचाओ।
देश बचाओ।
इसे जन आन्दोलन बनाओं।
आप वायरस बम बनने जा रहे हैं
हाथरस। जो व्यक्ति अपने घर से बाहर रोड़ पर घुम रहा है वह व्यक्ति कुछ ही देर में कोरोना वायरस से ग्रस्त होकर स्वयं कोरोना वायरस बम के रूप में तैयार हो जाएगा और फिर वह व्यक्ति अपने घर में जायेगा तो सबसे पहले अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों, भाई, बहन व परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोना वायरस बम में बदल कर उन्हें मरने के लिए मजबूर कर देगा।
🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮🤮
फिर वह व्यक्ति विशेष व उसके परिवार वाले सब मिलकर
अपने आसपास मोहल्ले वालों यार दोस्तों अड़ोस-पड़ोस वालों को भी कोरोना वायरस बम में बदल कर उन्हें भी मरने के लिए मजबूर कर देगा।
😱😱😱😱😱😱😱😱
फिर वह व्यक्ति विशेष , उसके परिवार वाले, मोहल्ले वाले सभी मिलकर अपने गांव, कस्बे, शहर में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस बम में बदल कर मरने के लिए मजबूर कर देंगे।
😟😟😟😟😟😟😟😟
फिर वह व्यक्ति विशेष व उसके परिवार वाले, मोहल्ले वाले गांव कस्बे शहर वाले सब मिलकर अपने राज्य व देश के रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस बम में बदल कर सभी को मरने के लिए मजबूर कर देंगे।
वक्त है संभलिए
कोरोनावायरस का साधारण सा गणित है। क्या इतना भी समझ में नहीं आता है।
🤔🤔🤔🤔🤔🤔🤔
देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने इसीलिए २१ दिन तक अपने घर में ही रहने के आदेश दिए हैं कि आप, आपके परिवार वाले, मोहल्ले वाले, शहर वाले, गांव, कस्बे, शहर राज्य व देश के नागरिक सभी सुरक्षित रहे, जिन्दा रहे।
👌👌👌👌👌👌👌👌
आप सभी से निवेदन है कि प्रधानमंत्री महोदय के आदेश की देश के 134 करोड़ नागरिकों के साथ-साथ आप भी पूर्ण पालना करें ।
![]() |
| रिपोर्ट वाई R.K. Yadav |
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
निवेदन, आग्रह
प्रधानमंत्री महोदय के आदेश की पूर्ण पालना करें और २१ दिन तक अपने घर के बाहर एक कदम भी नहीं रखें।
👍👍👍👍👍👍👍👍
आपका यह सहयोग देश के नागरिकों और मानव जाति के लिए और आने वाली भावी पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा योगदान होगा।
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
मोदी जी के अभियान में शामिल होकर
घर में रहो, घर बचाओ।
देश बचाओ।
इसे जन आन्दोलन बनाओं।




Comments
Post a Comment