Skip to main content

कानून तोड़ बच्चा गोद लेना-देना गलत, दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई

गैरकानूनी तरीके से बच्चा गोद  लेने व देने बालों के  विरुद्ध  होगी सख्त कार्रवाई: विमल कुमार शर्मा

हाथरस। बाल हित में जो भी ज्यादा से ज्यादा हो सके सभी को अपना योगदान देना चहिये। बच्चा गोद लेना या गोद देना दोनों ही कानून के दायरे में होना चाहिए। कानून तोड़कर अगर कोई बच्चे का गोदनामा करता है या लेता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
        यह उद्गार बाल संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बृहस्पतिवार को विकास खण्ड हाथरस में ब्लॉक बाल संरक्षण बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, ब्लॉक टास्क फोर्स के संबंध में भी मंथन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह पांडे ने की। जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही है बाल संरक्षण कन्या सुमंगला आदि योजनाओं को बाल हित में बहुत ही उपयोगी बताया। साथ ही बच्चों से संबंधित समस्त विभागों से अपील करते हुए बाल हित के लिए अपील की। उन्होंने बाल हित की सभी योजनाओं का लाभ ग्राम स्तर तक पहुंचाने पर भी जोर दिया।इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों से संबंधित   पोक्सो एक्ट 2012, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर (1098) के साथ दत्तक ग्रहण योजना के बारे में भी विशेष जानकारी दी। बताया कि निसंतान दंपत्ति यदि बच्चा गोद लेना चाहते हैं तो उनको पहले विभाग की कारा वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बच्चे लेने के लिये पूरी तरह से  कानूनी प्रक्रिया को अपनाना होगा। अगर किसी अन्य माध्यम या दलाल से बच्चा गोद लेते है। तो यह गैर कानूनी तरीका होगा। इसके लिए संबंधित माता-पिता या बच्चों को देने  और लेने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
          बाल विकास परियोजना अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर आंगनवाडी कार्यकत्री सदस्य सचिव होने के नाते ग्राम बाल संरक्षण की बैठक त्रैमासिक कराकर ग्राम स्तर पर अनाथ, बेसहारा, संरक्षण से जरूरतमंद आदि बालक/बालिकाओं का चिन्हाकन कर उनकी सूचना ब्लॉक बाल संरक्षण समिति को उपलब्ध करायी जायेगी।  साथ ही वाल अधिकारों एवं संरक्षण के विषय में ग्राम स्तर पर अभिभावकों, संरक्षकों को बच्चों के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया जाएगा ।

 प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी पीके शर्मा द्वारा बाल संरक्षण योजना को बालहित में कार्य करने में सभी से सहयोग की अपील की। कृष्णकांत गौतम सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया कि सरकार महिलाओं के संबंधित सरकारी योजनाओं जमीनी स्तर पर चाहती है।
 हर्बल धारा एक ऐसा बिजनेस जिसमें पैसे की आवश्यकता नहीं  सिर्फ अपनी जरूरतों का सामान खरीदी है और बची है देवरिया की रिस्क और जंजीरों से और अपने घरों में लाइए खुशियां  सफलता की गारंटी अगर आप सिस्टम से चलते हैं तो
+++₹++++₹+++++₹+++++₹+++₹+++++₹++++₹

        इस अवसर पर डॉ. पवन कुशवाह, सुंदर लाल शर्मा, राजेश कुमार (उपनिरीक्षक कोतवाली हाथरस), अरविंद कुमार, श्रीमती प्रतिष्ठा शर्मा, अनुपम पचौरी एवं हाथरस  विकासखंड की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आदि उपस्थित थी।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’

हनुमान जी की कृपा से गुसांई बाबा को चित्रकूट के घाट पर प्रभु के दर्शन होते हैंःगौरांग जी महाराज UP Hathras11 जून, 18। चित्रकूट का घट है और गोस्वामी बाबा पथर की एक सिला पर चंदन घिर रहे हैं। कथा प्रवचन करते व्यासपीठ गौरांग जी महाराज इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके स्वामी आएंगे और मिलन होगा। अचानक वहां पर दो सुकुमार आते हैं और तुलसीदास से चंदन की मांग करते हैं, लेकिन प्रभु मिलन की आस में वह दोनों ही सुकुमारों से चंदन की मना करते हैं। महावीर जो देख रहे थे पहचान गए कि अभी भी तुलसीदास स्वामी को नहीं पहचान रहे। श्री रामदबार मंदिर में चल रही भक्तमाल कथा श्रवण करते श्रद्धालुजन कथा श्रवण करते बैंक अधिकारी कथा के दौरान आचार्य गौरांग जी महाराज इस मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि कहीं फिर से तुलसीदास प्रभु दर्शन से न चूक जाएं। इसलिए पेड़ की एक डाल पर तोते का रूप धर कर हनुमान जी कथा श्रवण करते सेवानिवृत्त रोडवेज अधिकारी कहते हैं ‘‘चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़। तुलसीदास चंदन घिसत और तिलक लैत रघुवीर।।’’ यह दोहा सुनते ही गोस्वामी तुलसीदास का ज्ञानतंत्र जाग्रित हुआ। ध...

हर दिन डेढ सजा का लक्ष्य किया तय

हर दिन सुनाई गई डेढ़ सजा - पुलिस के साथ अभियोजन ने 716 आरोपियों को सुनाई सजा - पूरे साल में 556 मामलों में सुनाई गई सजा - बकौल एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा, आगे और बहतर करने का होगा प्रयाश हाथरस। पुलिस ने अभियोजन के साथ मिलकर 360 दिन में 556 सजाओं के माध्यम से 716आरोपियों को अभियुक्त सिद्ध कर के जेल का रास्ता दिखाया है। अगर यह कहा जाए कि हर दिन पुलिस और अभियोजन ने मिल कर डेढ़ सजा का आंकड़ा तय किया है तो गलत नहीं होगा क्योंकि साल में 360 दिन होते हैं और सजा 556 सुनाई गई है।इससे सीधा-सीधा आंकड़ा निकलता है एक दिन में डेढ़ सजा का मापदंड तप किया गया है।हालांकि यह आंकड़ा इतना अच्छा भी नहीं है, मगर आने वाले दिनों में इसको और सुधारा जा सकता है। बीते समय से सबक लेने की आवश्यकता है कि कहां पर चूक हुई है।क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस गवाहों के होस्टाइल होने के कारण ही आरोपी कोअभियुक्त सिद्ध नहीं कर पाती और वह सजा से वंचित रह जाते हैं ।इसलिए यह कहना फक्र की बात है कि पुलिस ने मेहनत करते हुए हर दिन एक से ज्यादा सजा का लक्ष्य तय किया है इधर, अभियोजन ने भी रात दिन एक करते हुए अपने कार्य को अंजाम द...

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी

हाथरस की यह मजबूरी सिर्फ 35 किमी की दूरी -बाहरी प्रत्याशियों का दंश झेलता आ रहा है हाथरस -1984 तक कांगे्रस पर महरवान रही हाथरस की तनजा तो 1991 से भाजपा के प्रत्याशी को ही चुन कर संसद भेज रही जनता  संजय दीक्षित हाथरस। ‘‘अरे हाय हाय ये मजबूरी ये मौसम और ये दूरी, मुझ पल पल है तड़फाये एक दिना......’’ फिल्म ‘‘रोटी कपड़ा और मकान’’ के गाने के यह बोल लोकसभा हाथरस पर भी सटीक बैठते हैं। क्योंकि क्षेत्र की समस्या व लोगों की पीड़ा के निराकरण को अब तक हुए लोकतंत्र के 17 समरों को प्रतिनिधित्व 17 में 12 वार वाहरी लोगों को सौंपा गया है। मजे की बात तो यह है कि यह 18 लोकतंत्र के इस यज्ञ में 18 वीं वार भी आहूतियां देने के लिए लोकल प्रत्याशियों का पूर्णतः अभाव दिखाई दे रहा है। हाथरस के प्रथम सांसद नरदेव स्नातक को दुर्लभ चित्र यह हाथरस की पीड़ा ही कही जा जा सकती है कि लोकसभा के लिए यहां के मतदाताओं को अब तक 17 वार हुए मतदान में 12 वार वाहरी प्रत्याशियों को सांसद बनाकर लोकसभा भेजा है। लोगों के बोलों से निकली बातों पर जाएं तो यह सबसे बड़ी पीड़ा है कि हर विधानसभा और लोकसभा का एक अलग-अलग भौगो...