फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर
-दोषी कर्मचारी व अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर अनशन पर अधिवक्ता
हाथरस। सामूहिक दुुष्कर्म के बाद अब फर्जी आवंटन को लेकर बूलगढ़ी फिर से चर्चाओं में है। फर्जी आवंटन में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में एक अधिवक्ता क्रमिक अनशन बैठे हैं।
herbaldhara एक ऐसा सिस्टम जिसमें न पैसा लगाने की आवश्यकता न कोई रिस्क है न कोई झंझट। सििर्फ अपने घर का सामान खरीद ने से शुरू हो जाता है आपक अपना बिजनेस
+++++++++++++++++++++++++++++++++++
अनशनकारी अधिवक्ता संजय तिवारी का आरोप है कि मेरे गांव बूलगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि को लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार की मिलीभगत से गांव के ही सूरज द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से अपने लोगों को फर्जी ग्राम प्रधान बनकर आवंटित कर लिया था। आरोप है कि काफी कार्रवाई के बाद भी केवल फर्जी ग्राम प्रधान बनकर भूमि आवंटन के सूरजपाल के खिलाफ ही आरोप-पत्र दाखिल किया गया। जबकि अन्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। अधिवक्ता का यह भी आरोप है कि वर्तमान एसडीएम पर भी सुवाई न करते हुए अभद्रता की है।
गांधी गीरी
ReplyDelete