जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सोमवार को कलमबंद हड़ताल
हाथरस। थाने की घटना को लेकर मामला दर्ज न होने पर अधिवक्ता आंदोलन की ओर है। सोमवार को अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी पदाधिकारियों ने दी।
हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा गया है कि, साथिओ जैसा कि आपको विदित है कि शनिवार को थाने में ही दबंगोने कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के सामने अधिवक्ताओं पर हमला बोला। तहरीर देने के बाद कप्तान के आदेश के बाद भी कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित अधिवक्ताओं की शिकायत दर्ज नहीं की। साथ ही आरोपी की तरफ से भी तहरीर मंगाली गई है। सांठगांठ के चलते पुलिस इस मामले को क्राॅस केस देने के मूड में है। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस के ही सामने की घटना है फिर भी जांच की बात कह कर मामले को टाला जा रहा है। रविवार देर सायं तक पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। लिहाजा इसके विरोध में सोमवार को अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे।
अध्यक्ष सचिव
श्री वीरेश कुमार हितेंन्द्र कुमार श्रोति गूड्डू
*डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, हाथरस*
Comments
Post a Comment