Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

डवलपमेंट का नया अध्याय श्री हरि अनंत रेजीडेंसी

डवलपमेंट के क्षेत्र में एक नया अध्याय होगी श्री हरि अनंत रेजीडेंसी ब्रजद्वार हाथरस। जिले में डेवलपमेंट के क्षेत्र में 30 जनवरी 2021 शनिवार को एक और नया अध्याय श्री हरि अनंत रेजिडेंसी के रूप में जुड़ गया। यहां पर सनातन संस्कृति के तहत पूजन-अर्चन के साथ इस रेजीडेंसी का शुभारंभ हुआ। विकास और विश्वस के क्षेत्र का परिणाम था कि पहले ही दिन कई डुप्लेक्स (दुमंजिला) व सिंगल स्टोरी मकानों की बुकिंग हुई।         जितना कि पता है, बताय चलते हैं कि सासनी में प्रवेश करने पूर्व ही टेलीफोन एक्सचेंज व दमकल मुख्य कार्यालय से सटी न्यूआरंभ काॅलोनी का शनिवार 30 जनवरी 2021 को शोध मुहूर्त के सनातन परंपरागत विद्वानों के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया। इस डवलपमेंट की आधारशिला रखने वाले जानेमाने समाजसेवी हेमंत सेंगर व मानवेंद्र सिंह आदि ने बाताया कि हमारा उद्देश्य विकास परख योजना के साथ-साथ अच्छे जीवनस्तर को लोगों तक पहुंचाना है। हम बड़े-बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के काम में विश्वास रखते हैं।     ...

बूलगढ़ी कांड में जमानत यचिका पर अब 29 को होगी सुनवाई

बूलगढ़ी कांड में अब जमानत पर 29 को होगी सुनवाई आरोपी रामू की ओर से डाली गई है जमानत याचिका न्यायालय में सुुुनवाई के बाद बाहर आती सीमा कुशवाहा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट  ब्रज द्वार हाथरस । बूलगढ़ी कांड के चार आरोपियों में से दाखिल की गई जमानत याचिका पर स्ट्राइक के चलते  आज सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले में 29 जनवरी को सुनवाई होगी। बतादे इस मामले में सीबीआई जांच के बाद आरोप-पत्र पहले ही दाखिल कर चुकी है।         विदित हो कि मामला एक दलित किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने के आरोप में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों कि माने  तो मामला 14 सितंबर, 2020 का बताया जा रहा है। बताते हैं कि गांव के ही संदीप,  रवि, रामू व लवकुश पर आरोप है। उन्होंने गांव की एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म कर गंभीर मारपीट की थी। बताते हैं पीड़िता ने 29 सितंबर, 2020 को दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उसके बाद यह मामला जब मीडिया में चला तो डीजीटियल  मीडिया में भी यह मामला काफी बड़ा हाईलाइट हो गया था। पूरे देश की ...

साइबर क्राइम, नादानी हो सकती है खतरनाक, जागरूकता जरूरी

*साइबर अपराध क्या है ? कैसे बचे हम साइबर अपराध से*  *साइबर अपराध है काफी घातक,  साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन बैठ कर आपके बैंक डिटेल और प्राइवेसी को बनाता है निशाना* *इसके बचाव में पुलिस ने शुरू किया ''साइबर कवक'' आइये समझते हैं* ब्रज द्वार हाथरस । साइबर क्राइम पर कंट्रोल का प्रथम माध्यम है सुरक्षा और सुरक्षा का प्रथम चरण है जागरूकता। इस जागरूकता के लिए   एसपी विनीत जयसवाल खुद निकाल पड़े हैं।         19 जनवरी 2021 सोमवार को  पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल ने सादाबाद के गांव मंस्या स्थित  इंग्लिश मीडियम प्राइमरी माॅडल स्कूल में पहुँच पुलिस के ऑपरेशन “साइबर कवच” यानी प्राइमरी अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर सुश्री रुचि गुप्ता (क्षेत्राधिकारी नगर) प्रभारी निरीक्षक सादाबाद, साइबर सेल प्रभारी के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।          एसपी श्री जयसवाल ने बताया कि साइबर अपराध और अपराधी समाज के लिए लिए दोनों ही घातक हैं। इसका बचाव में सबसे प्रथम है सावधानी और सावधान रह...

अधिवक्ताओं से अभद्रता बर्दाश्त नहीं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल

हाथरस को लेकर भी प्रदेश स्तर पर होगा आंदोलन: पूर्व चेयरमैन बारकाउंसिल -अधिवक्ताओं की मांग:-हाथरस गेट प्रभारी हो लाइन हाजिर,  अधिवक्ताओं के खिलाफ झूठी रिपोर्ट हो वापस और आरोपियों की हो तत्काल गिरफ्तारी हाथरस । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने कहा कि जो घटनाक्रम  अधिवक्ताओं के साथ पुलिस की देखरेख में हुआ है वह निंदनीय है। इससे संबंधित थाना अधिकारी के खिलाफ  उच्चाधिकारियों को कार्रवाई करनी चाहिए। अधिवक्ताओं के साथ कोई भी अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।         वह यहां हाथरस के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बार में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यह ऐलान भी किया कि जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश में अधिवक्ता आंदोलन में होगे। अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती ने कहा कि बार की मांग है अधिवक्ताओंके खिलाफ झूठी रिपोर्ट बापस हो, आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय और इस पूरे फसाद की जड़ रहे थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया  जाय। मांग पूरी नहीं होती है तो कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी। बैठक को वरिष्ठ अध...

अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में  सोमवार को कलमबंद हड़ताल  हाथरस । थाने की घटना को लेकर  मामला दर्ज न होने पर अधिवक्ता आंदोलन की ओर है। सोमवार को अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी पदाधिकारियों ने दी।                हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा गया है कि,  साथिओ जैसा कि आपको विदित है कि शनिवार को थाने में ही दबंगोने कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के सामने अधिवक्ताओं पर हमला बोला। तहरीर  देने के बाद कप्तान के आदेश के बाद भी कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित अधिवक्ताओं की शिकायत दर्ज नहीं की। साथ ही आरोपी की तरफ से भी तहरीर मंगाली गई है। सांठगांठ के चलते पुलिस इस मामले को क्राॅस केस देने के मूड में है। जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पुलिस के ही सामने की घटना है फिर भी जांच की बात कह कर मामले को टाला जा रहा है। रविवार देर सायं तक पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी। लिहाजा इसके विरोध में सोमवार को अधिवक्ता  कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। अध्यक्ष            ...

पहले गांव और फिर थाने के बाहर अधिवक्ता पर दबंगों का हमला

पहले गांव में और फिर थाने के बाहर बोला दबंगों ने अधिवक्ता पर हमला -सूचना पर पहुँचे अधिवक्ताओं के कहने पर पुलिस जुटी कार्रवाई में -आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस हुई सक्रिय हाथरस । थाने अपनी शिकायत लेकर आए एक अधिवक्ता के साथ जमीनी विवाद के चलते कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया। यह ही नहीं थाने के बाहर उसके संग मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी होने पर पहुंचे तमाम अधिवक्ताओं ने इस संबंध में कोतवाली प्रभारी को कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपियों की करतूत कैमरे में कैद हो चुकी हैं।         कोतवाली में  दी गई तहरीर के मुताबिक घटना 8 जनवरी 2021 सुप्रभात सुबह की बताई जा रही है जमीनी विवाद को लेकर के कुछ दबंग पीड़ित  अखिलेश निवासी गांव भोजपुर खेती थाना हाथरस गेट के घर पर पहुंचे और धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट अभद्रता की  सूत्रों की माने तो पीड़ित को गांव से निकलने तक नहीं दिया पीड़ित अधिवक्ता जैसे तैसे आज सुबह जब थाने अपनी सरकार लेकर जा रहा था...

8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 8 वर्ष बाद 14 वर्ष का सश्रम कारावास

बच्ची के दुष्कर्मी को 14 वर्ष का सश्रम कारावास -अर्थदंड से भी दंडित किया है हाथरस । 8 वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक मामले में सेशन न्यायालय ने दोषी को 14 वर्ष के सश्रम कारावास और 50,000 अर्थदंड से दंडित किया है।           अभियोजन पक्ष के अनुसार घटना 28 अप्रैल 2012 की है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से थाना सासनी में महमूदपुर निवासी सतीश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था की घटना की रात उसकी 8 वर्षीय पुत्री उसी के पास सो रही थी। अचानक जब आंख खुली तो बच्ची उसके पास नहीं थी। उसने पत्नी व  ग्रामीणों के साथ बच्ची को तलाशा तो कुछ दूरी पर एक बिटोरे के पास उसकी बच्ची के साथ एक युवक गलत कार्य कर रहा था। बच्ची लहूलुहान थी आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी ने अपना नाम अनिल पुत्र हरी सिंह जाटव निवासी नगला अलगर्जी थाना हाथरस गेट बताया। घटना के संबंध में थाना पुलिस ने विवेचना उपरांत आरोप-पत्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्राथमिक सुनवाई के बाद मामले को सत्र परीक्षण के लिए सेशन न्यायालय भेजा गया। जहां अपर   हर...

सामूहिक दुष्कर्म के बाद अब बूलगढ़ी फर्जी आवंटन में आया चर्चाओं में, अधिवक्ता अनशन पर

फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर -दोषी कर्मचारी व अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर अनशन पर अधिवक्ता  अधिवक्ता संजय तिवारी अनशन पर बैठे आरोपियों के खिलाफ कर रहे मांग हाथरस। सामूहिक दुुष्कर्म के बाद अब फर्जी आवंटन  को लेकर बूलगढ़ी फिर से चर्चाओं में है। फर्जी आवंटन में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई न होने के विरोध में एक अधिवक्ता क्रमिक अनशन बैठे हैं।  herbaldhara एक ऐसा सिस्टम जिसमें न पैसा लगाने की आवश्यकता न कोई रिस्क है न कोई झंझट। सििर्फ अपने घर का सामान खरीद ने से शुरू हो जाता है आपक अपना बिजनेस +++++++++++++++++++++++++++++++++++           अनशनकारी अधिवक्ता संजय तिवारी का आरोप है कि मेरे गांव बूलगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि को लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार की मिलीभगत से गांव के ही सूरज द्वारा फर्जी व कूट रचित तरीके से अपने लोगों को फर्जी ग्राम प्रधान बनकर आवंटित कर लिया था। आरोप है कि काफी कार्रवाई के बाद भी केवल फर्जी ग्राम प्रधान बनकर भूमि आवंटन के सूरजपाल के खिलाफ ही आरोप-पत्र दाखिल किया गया। जबकि अन्य के ...