डवलपमेंट के क्षेत्र में एक नया अध्याय होगी श्री हरि अनंत रेजीडेंसी ब्रजद्वार हाथरस। जिले में डेवलपमेंट के क्षेत्र में 30 जनवरी 2021 शनिवार को एक और नया अध्याय श्री हरि अनंत रेजिडेंसी के रूप में जुड़ गया। यहां पर सनातन संस्कृति के तहत पूजन-अर्चन के साथ इस रेजीडेंसी का शुभारंभ हुआ। विकास और विश्वस के क्षेत्र का परिणाम था कि पहले ही दिन कई डुप्लेक्स (दुमंजिला) व सिंगल स्टोरी मकानों की बुकिंग हुई। जितना कि पता है, बताय चलते हैं कि सासनी में प्रवेश करने पूर्व ही टेलीफोन एक्सचेंज व दमकल मुख्य कार्यालय से सटी न्यूआरंभ काॅलोनी का शनिवार 30 जनवरी 2021 को शोध मुहूर्त के सनातन परंपरागत विद्वानों के मुखारविंद से मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ हो गया। इस डवलपमेंट की आधारशिला रखने वाले जानेमाने समाजसेवी हेमंत सेंगर व मानवेंद्र सिंह आदि ने बाताया कि हमारा उद्देश्य विकास परख योजना के साथ-साथ अच्छे जीवनस्तर को लोगों तक पहुंचाना है। हम बड़े-बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे क्षेत्रों को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के काम में विश्वास रखते हैं। ...