आरक्षण की आड़ में चल रही राजनीति के विरुद्ध यूपी के हाथरस में विगुल बज गया, जुलूस निकाल ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने से पूर्व कलेक्ट्रेट के डीएम ऑफिस के बार खड़े प्रदर्शनकारी UP Hathras 25 जून, 18। आरक्षण की आड़ में चल रही राजनीति के खिलाफ आखिरकार यूपी के हाथरस शहर में दर्जनों की संख्या में संगठन और दल एक मंच पर एकत्र हो गए। नगर पालिका में एकत्र हुए काफी संख्या में लोगों ने पहले तो पूरे शहर में शांति मार्च निकाला और बाद में डीएम को ज्ञापन सौंप आरक्षण अंकुश लगाए जाने की मांग कर प्रतिभाओं के साथ हो रही खिलवाड़ के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व ब्राह्मण एकता परिषद के आह्वान पर आरक्षण की आग में डीमए को ज्ञापन सौंप अपनी बात डीएम के समक्ष रखते लोग नरनारायण सेवासंस्थान के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा अपने सकड़ों समर्थकों के साथ नगर पालिका परिषद में जल रहे देश पर विरोध रूपी पानी डालने का कार्य कई दलों और संगठनों ने किया। बतादें कि सोमवार को सुबह करीब 9 बजे से ही सर्वजन हिताय संरक्षण समिति, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण एकता परिषद, अपना क्लब, अखिल...