मरणोपरांत सुरेंद्र कुमार दीक्षित को मिला पत्रकारत रत्न सम्मान -नगर विधायक और एसपी कासगंज ने किया सम्मानित, कहा हमारे लिए यह सम्मान की बात पं.रवींद्र कुमार दीक्षित को सम्मानित करते नगर विधायक हरीशंकर माहौर, साथ हैं एसपी कासगंज अशोक कुमार शुक्ल Hathras 30 सितंबर, 18। ‘पत्रकार रत्न’ की उपाधी उन त्यागी और कर्मठ व्यक्तित्वों को मिलता है जिनका इतिहास त्याग और देश सेवा के लिए समर्पित होता है। हम अपने आपको बड़ा ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमें उन पत्रकारों को मरणोपरांत सम्मातिन करने का मौका मिल रहा है। जिनमें से कइयों ने देश और समाज के लिए आजादी की लड़ाई में सहभाकिता की थी। मरणोपरांत ‘पत्रकार रत्न’ से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार पं. सुरेंद्र कुमार दीक्षित यह उद्गार नगर विधायक हरीशंकर माहौर ने रवीन्द्र कुमार दीक्षित जी को वरिष्ठ पत्रकार स्व. सुरेंद्र कुमार दीक्षित जी को मरणोपरांत ‘पत्रकार रत्न’ की उपाधी देते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर मौजूद एसपी कासगंज अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि ऐसे व्यक्तित्वों को आज सम्मानित करने का मौका मिल र...